भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों को भरा जाएगा। इसमें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। बता दें कि इसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी आखिरी तारीख 24 जुलाई रखी गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
लोको पायलट के लिए अब सभी रनिंग रूम और लोको कैब में लगी AC, फ़ुट मसाजर तक की मिलती है सुविधा
शैक्षणिक योग्यता
एसबीआई की इस स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंशन्स में बीई/बीटेक किया होना चाहिए। साथ ही कुछ अतिरिक्त योग्यताएं और काम का अनुभव भी जरूरी है, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मिलेगी।
आयुसीमा और आवेदन शुल्क
इसमें आवेदन करने वाले आवेदक की आयुसीमा की बात करें तो सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (आईएस ऑडिटर)-38 से 50 साल होनी चाहिए साथ ही असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (आईएस ऑडिटर)-33 से 45 साल, मैनेजर (आईएस ऑडिटर)-28 से 40 साल
डिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिटर)-25 से 35 साल होनी चाहिए। वहीं इसके आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल,ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और इंटिमेशन शुल्क 750 रुपये है। एससी,एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क या सूचना शुल्क नहीं देना होगा।आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (आईएस ऑडिटर)-45 लाख रुपये सालाना
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (आईएस ऑडिटर)-40 लाख रुपये सालाना
मैनेजर (आईएस ऑडिटर)- बेसिक : 85920-2680/5-99320-2980/2-105280
डिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिटर)- बेसिक :64820-2340/1-67160-2680/10-93960
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
इसके बाद होमपेज पर जाकर करियर सेक्शन में ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के
आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद पूरा आवेदन फॉर्म भर दें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एप्लिकेशन फीस सब्मिट कर दें।
फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रख लें।