सराफा कारोबारी हत्याकांड : लूट की कार पुलिस ने बालको क्षेत्र से की बरामद, बदमाशों ने घर में घुसकर की थी हत्या,

Bullion trader murder case: Police recovered the looted car from Balco area, the criminals had entered the house and committed the murder,

कोरबा 7 जनवरी 2025। कोरबा में सराफा कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ आरोपियों से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस ने सराफा कारोबारी की कार को बालको के रिस्दा क्षेत्र से लावारिस हालत में बरामद किया है। जिसे आरोपी वारदात के बाद लेकर फरार हो गये थे। बताया जा रहा है कि इस मर्डर की इन्वेस्टीगेशन कर रही टीम को आरोपियों से संबंधित चिरमिरी-बलरामपुर क्षेत्र से जुड़ा अहम सुराग हाथ लगा है

गौरतलब है कि रविवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के लालूराम कॉलोनी में नया बस स्टैंड के करीब सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी गई थी। घर में घुसकर हत्या की इस वारदात की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया था। एसपी सिद्धार्थ तिवारी रात को ही जहां घटनास्थल पर पहुंचे थे, वहीं दूसरे दिन आईजी डाॅ.संजीव शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में इस वारदात में दो नकाबपोश बदमाश घर में घुसकर गोपाल राय सोनी पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।

भागने के दौरान बदमाशों ने घर में खड़ी क्रेटा कार को लेकर फरार हो गये थे। आज मंगलवार को पुलिस ने कार को रिसदा इलाके में एक घर के पास से लावारिस हालत में बरामद की है। पुलिस कार के सबंधे में बस्तीवालों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि कोरबा पुलिस को हत्यारों से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे है। बताया जा रहा है कि चिरमिरी-बलरामपुर क्षेत्र में आरोपियों से जुड़े अहम सुराग मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।

उम्मींद जतायी जा रही है कि पुलिस बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड से पर्दा उठा देगी। वहीं सराफा व्यापारियों ने आज एस.पी. सिद्धार्थ तिवारी से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ हत्या की आरोपियों की शीघ्र पतासजी कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई है। सराफा व्यापारियों ने कहा है कि यदि बुधवार रात तक अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए, तब गुरुवार को कोरबा बंद का आह्वान किया जाएगा।