रायपुर में चली गोली: कोयला कारोबारी पर फायरिंग, लेवी के लिए हमले की आशंका, सीसीटीवी में कैद हुए दो चेहरे

रायपुर 13 जुलाई 2024। राजधानी में गोलियों की आवाज से सनसनी मच गयी। रायपुर में कोयला कारोबारी के आफिस में गोली चली है। घटना के बाद से इलाके में दहशत है। पुलिस मौके पर पहुंच रही है। वहीं पुलिस को सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध चेहरे नजर आये हैं, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।अमन गैंग पर फायरिंग करने की आशंका जतायी जा रही है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र काबताया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवारों ने गोली चलाई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुंह पर मास्क लगाकर आए थे। वारदात के बाद भागते हुए CCTV कैमरे में तस्वीरें कैद हुई हैं।बताया जा रहा है कि 2 बार फायरिंग की गई, जिसमें एक हवा में और दूसरी फायरिंग कार पर की गई है। दूसरी गोली कार के शीशे पर लगी।

आशंका जताई जा रही है कि लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग ने अटैक किया है। वारदात को कारोबारी को डराने के लिए किया गया है, जिससे वह कोल लेवी की रकम दे सके। हालांकि वारदात किन लोगों ने और क्यों की है फिलहाल पता नहीं चल पाया है।वारदात शनिवार सुबह 11 बजे हुई है। कोल व्यापारी का ऑफिस तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास है।