बुलडोजर एक्शन: सूरजपुर डबल मर्डर के आरोपी का अवैध निर्माण हुआ जमींदोज, आधा दर्जन अवैध मकान, दुकान पर चला बुलडोजर

Bulldozer action: Illegal construction of the accused of Surajpur double murder was razed, bulldozers ran on half a dozen illegal houses and shops

सूरजपूर में आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

सूरजपुर 28 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज शेख और बेटी आलिया शेख की जघन्य हत्या के मुख्य आरोपी कबाड़ी कुलदीप साहू और उसके परिवारजनों के आधा दर्जन से अधिक अवैध मकानों, प्रतिष्ठानों पर आज सोमवार को अलसुबह पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की। बड़ी संख्या में जवानों की मौजूदगी के साथ संबंधित इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। आज सुबह जब लोग सोकर उठे तो कार्रवाई का पता चला। नगर पंचायत द्वारा संबंधितों को पूर्व में ही इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था। शासन के निर्देश पर प्रशासन ने कब्जा हटाने कार्रवाई की तैयारी गुपचुप तरीके के पूरी कर ली गई थी। जिसकी लोगों को भनक तक नहीं लगी और आज तड़के आरोपी के सूरजपुर बाजारपारा स्थित प्रतिष्ठान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

विदित हो कि प्रधान आरक्षक की पत्नी और 11 वर्षीय बेटी की निर्मम हत्या का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू फरार हो गया था जिसे बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस की टीम दिन- रात लगी हुई थी। बलरामपुर पुलिस की साइबर टीम के सहयोग से उसे बलरामपुर में बस से जाते वक्त पकड़ा था। कुलदीप एनएसयूआई का जिला सचिव और आदतन बदमाश है। आरोपी की गिरफ्तारी के चंद घंटे पूर्व ही एसपी सूरजपुर ने उस पर 10 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की थी। कुलदीप साहू पिता अशोक कुमार साहू निवासी बाजारपारा सूरजपुर के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज है।