बजट सत्र कल से, 9 फरवरी को वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट, 2262 सवालों का सरकार करेगी सामना,

Budget session from tomorrow, Finance Minister will present the budget on 9th February, Government will face 2262 questions,

रायपुर 4 फरवरी 2024। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है। इस बार विधानसभा के बजट सत्र के लिए कुल 2262 सूचनायें मिल चुकी है, जिनमें तारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 1134 और अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 1128 है। विधायकों से कुल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 10 सूचनायें मिली है, वहीं नियम 139 के अधीन अवलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए 1 सूचना, अशासकीय संकल्प की कुल 5 सूचनायें प्राप्त हुई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक शून्यकाल की 6 सूचनायें एवं याचिका की 10 सूचनायें भी प्राप्त हुई है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधान सभा का द्वितीय सत्र (बजट सत्र) 5 फरवरी से 1 मार्च, 2024 तक आहूत किया गया है। षष्ठम विधानसभा का द्वितीय सत्र, नव वर्ष 2024 का प्रथम विधानसभा सत्र है, यह सत्र कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
प्रदेश की नई सरकार का बजट भी इस सत्र में प्रस्तुत होने जा रहा है और सरकार के बजट के अनुसार प्रदेश के विकास की दिशा तय होती है।

बजट सत्र की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पहले निधन उल्लेख किया जायेगा जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन, चर्चा एवं पारण की कार्यवाही होगी। वहीं वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी दोपहर 12.30 बजे बजट प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात् तिथिवार वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा एवं विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा एवं मांगों का प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद निर्धारित तिथि को आय-व्ययक की मांगों से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा एवं पारण होगा।


अभी तक शासकीय विधि-विषयक कार्यों के अंतर्गत प्राप्त हुई विधेयकों की जानकारी भी विधानसभा अध्यक्ष ने दी जिसमें, छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक, 2024, छत्तीसगढ़ राजीम माघी पुन्नी मेला (संशोधन) विधेयक, 2024 और छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2024 शामिल है।