आर्केस्ट्रा डांसर से दरिंदगी, किडनैपिंग कर जंगल में ले गए बदमाश, फिर 8 लोगों ने किया गैंगरेप

Brutality with orchestra dancer, criminals kidnapped her and took her to the jungle, then 8 people gang-raped her

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है। यहां आर्केस्ट्रा (Orchestra) में डांस करने आई एक युवती का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसे वहीं छोड़ आरोपी भाग निकले। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला माड़ा थाना क्षेत्र के सितूल गांव का है। जहां छठी कार्यक्रम के दौरान आर्केस्ट्रा में नाचने आई युवती कार्यक्रम खत्म कर वापस जा रही थी। इसी दौरान बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे बीच रास्ते में कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे जबरदस्ती सखौहा शिव मंदिर की तरफ जंगल में ले गए। जहां बारी-बारी 8 आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि, मामले में 6 आरोपियों को पकड़ लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। वहीं युवती का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।