ब्रेकिंग: CBI के DSP शैलेंद्र सिंह करेंगे बिरनपुर हिंसा की जांच, FIR में 12 को बनाया गया नामजद अभियुक्त, इन धाराओं के आधार पर मामला हुआ दर्ज

Breaking: CBI's DSP Shailendra Singh will investigate Biranpur violence, 12 people have been named as accused in the FIR, case has been registered on the basis of these sections

रायपुर 27 अप्रैल 2024। बिरनपुर मामले में CBI ने जांच शुरू कर दी है। 26 अप्रैल को इस मामले में CBI ने FIR दर्ज की है। मामले में 12 आरोपी बनाये गेय हैं। CBI ने FIR रात 9 बजे दर्ज की है। पूरे मामले की जांच डीएसपी शैलेंद्र सिंह मायल करेंगे। सीबीआई ने अपनी FIR में नवाब खान, जलील खान, बसीर खान, मुख्तार मोहम्मद, अब्दुल खान, अकबर खान, मोहम्मद जनाब, अयुब खान, निजामुद्दीन, रसीद खान और कल्लू खान को आरोपी बनाया है।

भुनेश्वर साहू के चाचा की शिकायत पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। CBI ने आईपीसी 120बी, 147, 148, 149, 302, 307, 336 के तहत मामला दर्ज किया है।

सीबीआई में दर्ज शिकायत

मैं उपरोक्त पते पर रहता हूं खेती किसानी का काम करता हूँ आज दिनांक 08/04/2023 मेरे भतीजा भुवनेश्वर साहू को गांव के लोगों ने धारदार चाकू से मारकर हत्या करने के एवं अन्य लोगों को गंभीर चोट पहुंचाने के संबंध में लिखित शिकायत आवेदन पेश करता हूं मेरी लिखित शिकायत आवेदन इस प्रकार है प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, याना साजा जिला बेमेतरा (छ.ग.) विषयः धारदार धाकू से मारकर हत्या करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करने बाबत। महोदय, निवेदन है कि में भागीरथी साहू पिता समेलाल साहू उम्र 52 साल ग्राम शक्तिघाट विरनपुर थाना साजा जिला बेमेतरा का निवासी हूं खेती किसानी का काम करता हूं आज दिनांक 08/04/2023 को गांव के 7वीं, 8वीं पढ़ने वाले बार लड़के 11.30 बजे स्कूल से पढकर आ रहे थे जिसे कबाडी दुकान में काम करने वाले गांव के मु जिसको समझाईश देने के लिये गांव के लोग बैठक किये थे जिसमें गांव के के मुस्लिम लड़के ने ने मारपीट किये मुस्लिम लोग नही आये तब गांव के लोग बैठक में बुलाने जाने जाने वाले वाले थे इसी दरम्यान मेरा भतीजा भुवनेश्वर साहू अपने साथी भेखलाल ठाकुर, राजाराम साहू के साथ दोपहर करीबन 1:30 बजे मुसलमान मोहल्ला में जा रहे ये तभी गाय के मुस्लिम लोगों ने योजना बनाकर मेरे भतीजा भुवनेश्वर साहू और उसके साथी भेद्यलाल ठाकुर, राजाराम साहू को छत से पत पत्थर फेंककर मारे तय मेरा भतीजा भुवनेश्वर साहू के सिर में चोट आने से वही गिर गया तब बही पर के आस पास के लोग नवाय खान, जलील बान, बसीर बान, मुख्तार मोहम्मद, मद, सफिक मोहम्मद अब्दुल बान, अफयर खान, मोहम्मद जनाब, अयुव खान,। निजामुद्दीन, रसीद खान, कल्लू खान एवं अन्य लोगों ने मिलकर मेरे भतीजा भुवनेश्वर साहू स के बाया पसली, दाढी एवं कान के बाया तरफ घातक हथियार धारदार चाकू से मारकर हत्या कर दिया एवं भुवनेश्वर साहू के साथी गवाह भेखलाल ठाकुर, राजाराम साहू, एवं भुवनेश्वर साहू को छुडाने गये अन्य लोगो को भी हत्या करने के नियत से पत्थर मेककर सिर एवं अन्य जगह में मारकर गंभीर चोट पहुंचाये है। रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करे।