सट्टेबाज पकड़ाये: IPL में बॉल टू बॉल सट्टा का खेल, पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को पकड़ा, कैश, लैपटॉप सहित कई सामान जब्त

Bookies caught: Ball to ball betting in IPL, police caught three bookies, seized many items including cash and laptop

रायगढ़ 31 मार्च 2024। IPL के इस सीजन में एक बार फिर से सट्टेबाज सक्रिय हो गये हैं। रायगढ़ पुलिस ने तीन ऐसे ही सट्टेबाज को पकड़ा है। ये सट्टेबाज आईपीएल में बॉल टू बॉल सट्टा खिला रहा था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l सटोरियों के पास से कोतवाली पुलिस ने 20 हज़ार रुपय नगद व मोबइल एवं लेप टॉप जब्त किया है l दरअसल आईपीएल शुरू होते ही क्रिकेट स्टोरिये सक्रिय हो जाते हैl

वर्तमान में चल रहे आई पी एल मैच में भी क्रिकेट सट्टा में करोड़ो रुपय दांव पर लग रहे है l इधर पोलिस भी क्रिकेट सट्ट खिलाने वालो पर कड़ी नजर बनाये हुए है l बीती रात कोतवाली पुलिस को शहर के चांदनी चौक इलाके में कुछ लोगों द्वारा घर पर ही क्रिकेट सट्टा खिलाये जाने की जानकारी मिलने पर दबीश दी गयी l

बताया जा रहा है कि चांदनी चौक के एक मकान में कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट में बॉल टू बॉल ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा नोट कर रहे थे l वहीं आरोपियों ने पुलिस से बचने घर के सामने सीसी टीवी लगा रखा था l पुलिस का आया देख स्टोरिये घर की छत से दूसरे मकान में कूद कर भागने लगेl पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है l