अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा निःशुल्क संचालित किया जायेगा बॉडी फ्रीजर

Body freezer will be operated free of cost by Agrawal Sabha and Marwari Yuva Manch Darri Jamnipali

कोरबा/अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली को मसीह समाज द्वारा एक बॉडी फ्रीजर संचालन हेतु निःशुल्क प्रदान किया गया।अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी युवा मंच ने सभी दानदाताओ के इस अभिनव पहल की सराहना की।अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल एवं सचिव मनोज अग्रवाल ने कहा की दर्री,जमनीपाली एव आसपास के सभी क्षेत्रों में जरूरत के हिसाब से इसे निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।इस अवसर पर अग्रवाल सभी दर्री जामनीपाली के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल,सचिव मनोज अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,प्रदेश संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल,शाखा अध्यक्ष पारस अग्रवाल,मयंक अग्रवाल,बिट्टू एवं मसीह समाज से श्री मुकेश पैगवार,श्री अभिषेक सोलोमन,श्री समर्पण दास,श्री रोएडन अंकित दास,श्री निशांक कालेश,श्री संतोष मसीह,श्री भावेश जान,श्री नितिन पाल,श्री अभिषेक मसीह,श्री विकास लाल एवं दोनो समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे।मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवम प्रांतीय संयुक्त मंत्री ने सभी दानदाताओ को शाल पहनाकर सम्मानित किया।