हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो की लाश बरामद, तीसरे की तलाश जारी

Bodies of two of the three youths who drowned in Hasdeo river have been recovered, search for the third continues

कोरबा/जिले के दर्री थानांतर्गत हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो की लाश बरामद कर ली गई है। सागर चौधरी और बजरंग प्रसाद के शव को एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने बरामद किया है। दोनों शव जलकुंभी के नीचे फंसे हुए थे। अब केवल आशुतोष सोनकर का पता लगाना बाकी है, जिसकी तलाश जारी है। अधिकारियों ने कहा है कि तीसरे युवक को भी जल्द खोज लिया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि, कोरबा जिले से 3 कॉलेज छात्र सोमवार सुबह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। लगातार खोजबीन जारी थी। इस बीच हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास छात्रो की बाइक और कपड़े बरामद किए गए थे। इसके बाद से हसदेव नदी में तीनों के डूबने की आशंका जताई गई, जहां पुलिस, एसडीआरएफ और नगर सेना के रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी थी। टीम ने आज गुरुवार को दो छात्रों का शव बरामद कर लिया है। एक की तलाश अब भी जारी है।