सुनालिया नहर रेल्वे क्रॉसिंग में अंडरपास निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा आधिपत्य भूमि पर लगाया गया बोर्ड

Board installed on the land owned by the Public Works Department for the construction of an underpass at Sunaliya Canal Railway Crossing

कोरबा 06 जनवरी 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा द्वारा शहर के मुख्य मार्ग सुनालिया नहर रेल्वे क्रॉसिंग में अंडरपास निर्माण हेतु प्रभावितों को मुआवजा वितरित कर कब्जा हटवाया गया है। साथ ही निर्माण स्थल की भूमि का आधिपत्य लोक निर्माण विभाग सेतु को सौंपा गया है।


इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा आधिपत्य भूमि में रेल्वे अंडर ब्रिज निर्माण हेतु विभागीय बोर्ड प्रदर्शित कर भूमि आरक्षित  की कार्यवाही की गई है।