कोरबा/भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ द्वारा बिजली कर्मियों के पुरानी पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, तकनीकी भत्ता, दीपोत्सव पूर्व अनुग्रह राशि प्रदान करने संबंधी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर पावर कंपनी अध्यक्ष के नाम से ज्ञापन दिए जाने हेतु डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में आमसभा आयोजित हुई।
आमसभा को संविदा कर्मियों के सचिव मदन मोहन पांडेय,
वितरण इकाई के सचिव एवं प्रदेश मंत्री यशवन्त राठौर ने सभी साथियों को प्रबंधन की कर्मचारी विरोधी नीतियों से अवगत कराया।अंत में राष्ट्रीय मंत्री एवं भारतीय मजदूर संघ के विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल ने सभी नियमित/संविदा /आउटसोर्सिंग मजदूर साथियों की मांगों से सभी को अवगत कराते हुए मजदूर साथियों को दीपावली पूर्व 7000/- बोनस राशि प्रदान करने तथा सामाजिक सुरक्षा दिये जाने हेतु प्रबंधन को चेताया। साथ ही सभी साथियों को 23 अक्टूबर को पावर कंपनी मुख्यालय, रायपुर में होने वाली आमसभा में एकत्रित होकर आंदोलन को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया। अपने उद्बोधन से जायसवाल ने सभी साथियों को जागरूक किया। इसके बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी गण नारे लगाते हुए प्रशासनिक भवन पहुंचे, जहां पर डी एस पी एम कोरबा पूर्व के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कंसल को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारी हित में निर्णय लेने के लिए कहा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एस खूंटे एवं आभार प्रदर्शन उत्पादन सचिव संदीप राठौर ने किया। इस दौरान विभाग प्रमुख डी वेंकट राव, प्रदेश महामंत्री नवरतन बरेठ,सेनि अध्यक्ष सी एस दुबे, श्रीमती पूर्णिमा साहू, नारायण राठौर जी ,अजय मिश्रा जिलाध्यक्ष भामसं, श्रीमती सुनीता जायसवाल, केदार राठौर, हेतराम खूंटे, आशीष शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, जी पी राजवाड़े, राजवाड़े, लोचन दास,
सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता, सतीश साहू, छत्रपाल सिंह, देवानंद बढ़ई, के यशवंत,
तिहारू दास, विजय पाटले, संतोष दास, लता बिंझवार, मीना, प्रभा साहू, हेमिन तथा बड़ी संख्या में नियमित व मजदूर साथी उपस्थित रहे।