सरस्वती स्कूल दर्री में द्वादश के छात्रों का आशीर्वाद समारोह

Blessing ceremony of class XII students at Saraswati School Darri

कोरबा/ सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एचटीपीपी दर्री में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह / आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हसदेव शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री बद्रीप्रसाद स्वर्णकार ने अपने उद्बोधन में कहा विद्यालय में सीखे संस्कारों को अपने जीवन में भी याद रखे तथा सबके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं प्राचार्य नवल किशोर शुक्ला ने अपने उदबोधन में कहा कि आज कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी जा रही है। उज्जवल भविष्य के लिए छात्र अपने परीक्षा तैयारी लगनपूर्वक करें। जिससे परीक्षा परिणाम अच्छा आये। व्याख्याता श्री चंदूलाल राठौर ने कहा कि आप जहां भी रहे विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन करें। यही शुभकामनाएं है।

कार्यक्रम में व्याख्याता श्रीमती सुषमा बारस्कर, व्याख्याता श्रीमती लक्ष्मी पांडे, श्रवण कुमार गुप्ता, आशीष कुमार शाह, श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती सुधा पांडे, श्रीमती स्वाति पाठक, श्रीमती माधुरी देवांगन, श्रीमती देविका रानी पटेल, श्रीमती सरिता भारिया, श्रीमती शांति केवट, श्रीमती सुषमा यादव श्रीमती संगीता अहिरवार श्रीमती आकांक्षा निर्मलकर आदि आचार्य/आचार्यागण उपस्थित रहे। विद्यालय के व्यवस्थापक श्री सुरेश साहू के द्वारा सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी।