भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने थाना स्कूल स्थित पोलिंग बूथ में किया मतदान

BJP's mayor candidate Sanju Devi Rajput cast her vote at the polling booth located at Thana School

कोरबा,11 फ़रवरी 2025। भाजपा की महापौर की प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने परिवार के सदस्यों के साथ कोतवाली के सामने थाना स्कूल के बूथ में मतदान किया।मतदान करने से पूर्व श्रीमती राजपूत ने वोटिंग से पहले बीजेपी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने माँ सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

मतदान करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए श्रीमती राजपूत ने कहा की कोरबा शहर के मतदाता भाई बहन कांग्रेस के 10 साल के कुशासन पर बटन दबाने जा रहे हैं। कोरबा के स्वर्णिम कल के लिए मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन को चुनने जा रहे हैं। अटल विश्वास पत्र पर बटन दबाने जा रहे हैं। श्रीमति राजपूत ने कहा की आज सभी वार्डों से मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह नज़र आ रहा है। निश्चित तौर पर कोरबा निगम में इस बार बदलाव होने जा रहा है।.