BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव नेविकास महतो को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाया सह-समन्वयक

BJP state president Kiran Singh Dev appointed Vikas Mahato as co-coordinator for Lok Sabha elections 2024

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने लोकसभा चुनाव 2024 हेतु लोकसभा समन्वयक एवं सह-समन्वयकों की नियुक्ति की है : जिसमे कोरबा के लिए समन्वयक बीजेपी के वरिष्ठ नेता रेणुका सिंह और ननकी राम कंवर को बनाया गया है, सह- समन्वयक के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता युवाओं सहित सभी वर्गों के चहेते पूर्व सांसद स्व: बंशीलाल महतो के सुपुत्र विकास महतो एवं जोगेश लांबा को चुना गया है. आपको बता दें हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कोरबा सीट से भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन को जीत मिली उसमे सटीक रणनीतिकार में विकास महतो का नाम सबसे पहले लिया जाता है.