रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बरपाली मंडल अंतर्गत दिनांक 27 अप्रैल दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की धनेश्वरी कँवर द्वारा बरपाली मंडल के पटियापाली दमखांचा गाड़ापाली डोंगरी भाठा कराई नारा घाठाद्वारी जैसे अनेक ग्रामों में जाकर भारतीय जनता पार्टी कोरबा लोकसभा के प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे के पक्ष में प्रचार प्रसार किया धनेश्वरी कँवर द्वारा महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जो कहा है उसे पूरा किया है महतारी वंदन से माता बहनों को लाभ प्राप्त हो रहा है, तथा मोदी की गारंटी जो किए हुए वादे थे उसे भाजपा सरकार पूरी कर रही है, धनेश्वरी कंवर जी की बातों को स्वीकार करते हुए महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचंड बहुमत से जीत दिलाकर पुनः मोदी सरकार बनाने में अपना योगदान देने की बात कही,