भाजपा पार्षद दल द्वारा गौ माता चौक के समीप गार्डन का नाम पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो के नाम पर एवं उनकी मूर्ति स्थापित करने की मांग की मुख्यमंत्री से

BJP councilor group demanded from the Chief Minister to name the garden near Gau Mata Chowk after former MP late Dr. Bansilal Mahto and install his statue

कोरबा/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का आगमन गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आज कोरबा हुआ इस दौरान नगर निगम के भाजपा पार्षद दल के सदस्यों के द्वारा इमली डुग्गू स्थित गौ माता चौक के समीप गार्डन का नाम पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो के नाम पर एवं उनकी मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर एक पत्र सोपा गया, पत्र में पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो के द्वारा कोरबा में भाजपा के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख एवं निस्वार्थ भाव से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती थी उसका जिक्र किया गया,

पार्षदों ने मांग की की अगर गौ माता चौक के समीप डॉक्टर साहब की प्रतिमा एवं गार्डन का नामकरण उनके नाम पर हो जाता है तो कोरबा के लोगों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि होगी.