BJP candidates: 195 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित, रायपुर से बृृजमोहन अग्रवाल, कोरबा से सरोज पांडेय को टिकट

bjp candidates: BJP candidates declared on 195 seats, Brijmohan Aggarwal from Raipur, Saroj Pandey from Korba.

रायपुर I छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं, इनमें से सबसे चर्चित रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। सरगुजा चिंतामणि महराज, रायगढ़ राधेश्याम राठिया, जांजगीर-चाम्पा कमलेश जांगड़े, कोरबा सरोज पांडेय, बिलासपुर तोखन साहू, राजनांदगांव संतोष पांडेय, दुर्ग विजय बघेल, रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद रूपकुमारी चौधरी, बस्तर महेश कश्यप, कांकेर भोजराज नाग ।