बिलासपुर रेंज साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन ठगी के आरोप में 3 गिरफ्तार

Bilaspur Range Cyber ​​Police Station takes major action: 3 arrested on charges of online fraud

बिलासपुर,21 मार्च 2025। बिलासपुर रेंज साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी के माध्यम से 48 लाख 91 हजार रुपये की ठगी की थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शाकिब अंसारी, अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम और अंसारी फुजैल अहमद हैं। आरोपियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षक को पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब करने का मैसेज किया था। इसके बाद आरोपियों ने शिक्षक को अपने झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी की थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी के लिए फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों का उपयोग किया था। आरोपियों ने ठगी की राशि को अपने बैंक खातों में ट्रांसफर किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपियों को महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, जमीन खरीदी के दस्तावेज और अन्य सामग्री बरामद की गई है। आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी के लिए बायनेंस एप्प का भी उपयोग किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी के माध्यम से 15 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी के लिए 100 से अधिक फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों का उपयोग किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।