शराब का अवैध परिवहन करने वाले शराब कोचिये के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार..

Bilaspur police's crackdown against liquor coachmen who were illegally transporting liquor.

 बिलासपुर/ थाना बिल्हा में आरोपी के पास से 90 नग देसी प्लेन शराब एवं मोटरसाइकिल की गई जपत,बिलासपुर पुलिस लगातार नशे  के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है,इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 01.05.2024 के शाम थाना प्रभारी  नरेश कुमार चौहान थाना बिल्हा मुखबिर सूचना पर टीम गठित कर आरोपी  भागवत प्रसाद कोसले पिता रामखिलावन कोसले सा. ग्राम परसदा थाना बिला जिला बिलासपुर छ0ग0 को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी के कब्जे से एक हल्का पीले रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 90 नग देशी प्लेन शराब एवं एक ट्रायसाकल मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BQ 3827 को जप्त कर अप0क्र0 133/24 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट,के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा।