बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया

Bilaspur Police's big action: The accused who uploaded obscene photos and videos on social media was arrested

बिलासपुर,03मार्च 2025 : बिलासपुर जिले के थाना सरकंडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम देवी प्रसाद कुर्रे है, जो कि ग्राम भौवाकापा थाना कोटा का निवासी है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने बताया कि साइबर टीप लाईन पोर्टल में प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने मोबाइल से अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड किए थे, जो कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।