बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Bilaspur police's big action: Case filed against four gambling accused

बिलासपुर, 04 अक्टूबर 2024/बिलासपुर के थाना मस्तूरी पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई करते हुए मौके से भागे जुआरियों की मोटरसाइकिल जब्त की।

आरोपियों की पहचान

चार आरोपियों की पहचान कोमल भार्गव पिता गणेश राम भार्गव (44), श्याम सुंदर राठौड़ उर्फ छोटू राठौड़ पिता भाऊराम (39), फेकू राम पंकज पिता मदन पंकज (40) और आशीष सिंह चौहान पिता दिलीप सिंह चौहान (38) के रूप में हुई है।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर रेड कार्रवाई की गई। मौके से जुआरी लोग अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर एसडीएम न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक का निर्देश

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई से जुआ खेलने वालों में भय का माहौल बनेगा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी।