बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

Bilaspur Police's big action: Accused waving knife in public place arrested, action taken under Arms Act

बिलासपुर, 07 दिसंबर 2024। जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।

आरोपी का नाम वैभव यादव पिता अनिल यादव निवासी देवरीदीह थाना तोरवा बिलासपुर है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण यह है कि दिनांक 7-12-24 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुराना बस स्टैंड स्थित चखना दुकान के सामने धारदार हथियार रखकर आने जाने वालों को दिखा कर डरा धमका रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार साबद्रा को सूचित किया गया, जिस पर तत्काल आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में एक टीम ने आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया।