नाबालिक लड़की से छेड़छाड करने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार

Bilaspur police's attack against the accused who molested a minor girl

महिला एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है

बिलासपुर थाना कोनी /  बिलासपुर पुलिस महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार महिला संबंधी अपराध छेड़छाड़/बलात्कार/मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 30.11.2024 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लड़की जो कक्षा 8 वीं की छात्रा है को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक श्रवण कुमार यादव के द्वारा करीबन 1 वर्ष से अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ करने तथा घर वाले को बताने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन द्वारा तत्काल पुलिस टीम भेज कर घेराबंदी कर आरोपी श्रवण कुमार यादव पिता छेदी प्रसाद यादव उम्र 39 साल साकिन बरहवांटोला महाराजगंज धुंधली (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम रिवर व्यू कॉलोनी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही कर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ़ की सराहना की है ।

छेड़छाड़/बलात्कार/मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना है।