अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार

Bilaspur police's attack against the accused selling illegal liquor

अवैध नशे का कारोबार करने वाले हो जाए सावधान होगी सख्त कार्यवाही

40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4000 रूपये

     बिलासपुर थाना-सीपत/पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 17.11.2024 को थाना सीपत के द्वारा टाउन पेट्रोलिंग देहात भ्रमण के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सेलर में एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी टीम द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही किया गया, जहां आरोपी दषरथ सूर्यवंषी पिता स्व बलदाउ सूर्यवंषी उम्र 31 साल निवासी ग्राम सेलर थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से 40 लीटर देषी महुआ कच्ची शराब कीमती 4000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
    उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय, प्र आर कौषल प्रसाद वस्त्रकार, आरक्षक प्रकाष जगत, मुरीतराम बघेल, राजेंद्र साहू का सराहनीय योगदान है।