मारपीट गुंडागर्दी करने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार

Bilaspur police's attack against the accused of assault and hooliganism

गुण्डागर्दी करने वाला सीपत पुलिस के गिरफ्त मे।

बिलासपुर. थाना-सीपत  प्रार्थी नारायण लास्कर पिता स्व सुखीराम लास्कर उम्र 47 साल निवासी ग्राम देवरी थाना सीपत ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.12.2024 के दोपहर 2.00 बजे ग्राम सीपत शराब भट्टी रोड के पास में लखेष्वर यादव आया और पैसा मांग करने लगा। पैसा देने से मना करने पर लखेष्वर यादव के द्वारा माॅ बहन की गंदी गंदी गालियाॅ देकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर थाना प्रभारी द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये हालात से विरष्ठ अधिकारियों के दिषा निर्देष पर आरोपी लखेष्वर यादव का पतासाजी कर तत्काल थाना लाकर हिरासत में लिया गया। आरोपी के विरूध्द अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी-
लखेश्वर यादव पिता अनुवाधी यादव उम्र 20 साल साकिन खैरा जयरामनगर, थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, छ.ग.।