बिलासपुर, 17 जनवरी 2025। बिलासपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरक्षक सहित 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जप्त की है।
आरोपियों में लक्ष्मण गाईन, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौर और सौरभ नागवंशी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी गांजा तस्करी में शामिल थे और अवैध रूप से अर्जित राशि से करोड़ों की संपत्ति बनाई थी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कई लक्जरी वाहन, मकान और अन्य संपत्तियां जप्त की हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।