शादीशुदा युवक द्वारा युवती को प्रेमजाल में फसाकर आत्म हत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

Bilaspur police strikes on the accused who lured a married young man into a love trap and instigated him to commit suicide

पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा महिला विरुद्ध अपराधो में कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है

बिलासपुर/मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पचपेड़ी निवासी मृतिका द्वारा चूहा मार जहर सेवन कर आत्महत्या करने की रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।मामले में पीएम रिपोर्ट एवं fsl रिपोर्ट के आधार पर मृतिका की मौत चूहा मार जहर सेवन करने की पुष्टि होने एवं गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी गोलू उर्फ रामकुमार उर्फ करण उर्फ अनिल दिवाकर पिता पुरषोत्तम दिवाकर 24 साल निवासी सुलौनी के विरुद्ध आत्म हत्या के लिए दुष्प्रेरित करना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 205/24 धारा 306 भादवि का पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना पता साजी की जा रही थी ।आरोपी घटना बाद से ऊटी फरार हो गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं डीएसपी मुख्यालय श्री उदयन बेहार के मार्गदर्शन में गंभीर अपराध के मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना से टीम तैयार कर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

इस कार्यवाही में SI ओमप्रकाश कुर्रे,ASI सहेत्तर कुर्रे, आर छत्रपाल डहरिया, हरिशंकर चंद्र का विशेष योगदान रहा.