बिलासपुर पुलिस गुंडे बदमाश चाकूबाजों पर घातक प्रहार, एक दर्जन से अधिक चाकूबाज बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

चाकूबाजों बदमाशो गुंडों को संरक्षण देने वाले हो जाये सावधान उन पर भी हो सकती है कठोर कार्यवाही

  बिलासपुर,/ पुलिस ने गुंडा बदमाश पर कठोर कार्रवाई करते हुए कर रहे हैं गिरफ्तार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 09.05.2024 को प्रार्थी सतेश्वर बरेठ पिता स्व. रामनारायण बरेठ निवासी पानी टकी के पास अशोक नगर सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शाम करीब 06 30 बजे अपने घर के सामने परिवार के साथ बैठा था. उसी समय घर के सामने रोड में मोटर सायकल से एक्सीडेंट हो गया जिसने दोनो मोटर सायकल चालक लड़के गिर गये और चोट लग गया, जिन्हे अपनी मां के साथ व पड़ोसी रानी सोनी व अन्य लोगों के साथ मिलकर उठाकर रोड किनारे तक सुरक्षित लाये, इतने में चोट लगे एक लड़का निखिल साहू के साथी मोह. साहिल, परमेश्वर यादव, अफसा खान, विशेष खरे व अन्य लोग आ गये सभी मिलकर निखिल साहू को एक्सीडेंट किया है उसके ईलाज व खाने पीने के लिए 2000/रु दो कहकर अश्लील गाली गुप्तार करने लगे जिन्हे रकम देने से मना करने पर सभी मिलकर हाथ मुक्का बेल्ट से मारपीट करने लगे जिसे देखकर मोहल्ले के सरिता सोनी बीच बचाव करने आयी तो निखिल साहू के एक साथी ने धारदार चाजू से व अन्य लोग हाथ बेल्ट, हाथ मुक्का से मारपीट कर उसके सिर, पीठ में चोट पहुंचाये है, उनमें से अधिकतर लोग धारदार चाकू रखे थे, सरिता सोनी को अधिक चोट आने पर एम्बुलेंस से ईलाज के लिए उसके परिजनों के साथ अस्पताल भेजे हैं. निखिल साहू मोह साहिल, परमेश्वर याद, अफसा खान, विशेष खरे एवं उसके अन्य साथी लोग मिलकर जबरन पैसों की मांग कर धारदार चाकू हाथ मुक्का, बेल्ट से मारपीट कर चोट पहुंचाये हैं.

प्रार्थी के उप्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों को धरपकड कर गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिस पर थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर तत्काल मौके पर भेजा गया, जहां घटना के संबंध में जानकारी एकत्र कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से धारदार हथियार जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी –

निखिल साहू पिता अंजू साहू उम्र 19 वर्ष निवासी चाटीडीह राजय नगर सरकण्डा।
मोह. साहिब पिता मोह शमसाद उम्र 20 वर्ष निवासी अशोक नगर मुरूम अटल आवास
परमेश्वर यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी चांटीडीह अशोक नगर।
विशेष खरे पिता विरेन्द्र खरे उम्र 19 वर्ष निवासी अशोक नगर अटल आवास।
समीर अली पिता जाकिर अली उम्र 19 वर्ष निवासी चांटीडीह मस्जिद के पारा।
सूरज सिंह ठाकुर पिता श्याम ठाकुर उम्र 21 वर्ष साकिन ईरानी मोहल्ला चांटीडीह ।
अजहर खान पिता अशगर खान उम्र 19 वर्ष निवासी चाटीडीह।
अफजल खान पिता अशगर खान उम्र 19 वर्ष निवासी चाटीडीह।
यशवंत यादव पिता जमेश्वर यादव उम्र 21 वर्ष निवासी अशोक नगर।
दीपक श्रीवास पिता हेमत श्रीवास उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर बांटीडीह।
तुलसी सारथी पिता मोहन लाल उम्र 19 वर्ष निवासी संजय नगर चाटीडीह।
आशुतोष तिवारी पिता स्व. बसंत तिवारी उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर चांटीडीह।
एक नाबालिक।