बिलासपुर पुलिस का अवैध कबाड़ी के कारोबारियों पर प्रहार

Bilaspur police attacks illegal scrap dealers

इंडस्ट्रियल एरिया सिरगिट्टी एवं चकरभाटा के अवैध कबाड़ियों के ख़िलाफ़ की गई कार्यवाही


बिलासपुर/पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप की निगरानी में CSP सिविल लाइन उमेश गुप्ता, IPS प्रशिक्षुआईपीएस श्री अजय कुमार, CSP चकार भाठा श्री निमितेश परिहार के लीडरशिप में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध कबाड़ी के कारोबारी इमरान और फ़िरोज़ के ख़िलाफ़ सूचना मिलने पर रेड की कार्यवाही की गई, इस दौरान भारी मात्रा में संदेहास्पद चोरी के सामान इनके गोदाम में एवं ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाड़ी में लदे हुए पाए गए, इनमें से कुछ लोहे की वस्तुओं की रेलवे की संपत्ति होने की भी संभावना है ,जिनकी जाँच की जा रही है।

साथ ही चक्र भाटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध कबाड़ी की दुकान में लगे ट्रक जिसमें अवैध लोहे के सामान लदे हुए थे, को ज़ब्त कर चकर भाटा थाना प्रभारी के द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई है ।ज़ब्त की गई वस्तुओं की जाँच की जा रही है। GST विभाग को भी tax चोरी का प्रकरण के लिए सूचना दी जा रही है । जिससे भारी भरकम पेनल्टी लगाई जा सके और अवैध गतिविधियों से ऐसे लोग छुटकारा पाएँ ।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी भारती मारकाम, थाना प्रभारी चकरभाठा दामोदर मिश्र एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *