मैत्री चौक सिरगिट्टी  में  चाकू तलवार लहराकर आने जाने वालो नागरिको के परेशान करने वाले आरोपियो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार’’

Bilaspur police attacks accused who were harassing passers-by by waving knives and swords at Maitri Chowk, Sirgitti

बिलासपुर/मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि मैट्रिक चैक सिरगिटटी के पास 15 से 20 लडके जन्मदिन की पार्टी मना रहे तथा हाथ मे चाकू तलवार लहराते हुये आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है जिससे आसपास के लोगो मे भय व्याप्त है कि सूचना पर तत्काल थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा मौके पर पहुचक रेड कार्यवाही किया जहा पुलिस को देखकर कुछलोग भागने लगे एवं मौके से 04 व्यक्तियो को सावधानी पूर्वक पकडा गया

आरोपियो के कब्जे से 04 नग चाकू एवं मौके से 14 नग मोटर सायकल जप्त किया गया
04 आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
’’ आरोपी –
01.रोशन मंडावी पिता अनिल मंडावी उम्र 21 साल निवासी साई मंदिर के पास सिरगिटटी
02.राज मिश्रा उर्फ बिटटू पिता दिलीप मिश्रा उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोरमी ग्रीन कालोनी वार्ड नंबर 01 सिरगिटटी
03.सूजल खैरवार पिता राजकुमार खैरवार उम्र 20 साल निवासी नयापारा संतोषी मंदिर वार्ड नंबर 12 सिरगिटटी
04.ओम दिवाकार पिता कन्हैया दिवाकर उम्र 19 साल निवासी कोरमी रोड सिरगिटटी चारो व्यक्तियो से धारदार चाकू जप्त कर मौके से 14 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी , प्र.आर विरेन्द्र धनकर आरक्षक ,दीपक केरकेट्टा, प्रकाश तिवारी,रवि शर्मा,रौनक पाण्डेय , श्याम कुमार साहू ,मनोज बघेल, पवन बंजारे, की अहम भूमिका रही।