बिलासपुर पुलिस का ऑपरेशन स्ट्रीट’’ अंतर्गत हथियारबंद आदतन आरोपियों एवं गुण्डा बदमाषों को गिरफ्तार किया…ATM में डकैती करने की योजना को किया गया नकाम

Bilaspur Police arrested armed habitual accused and goons under Operation Street… The plan to rob an ATM was foiled

रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर एसीसीयू बिलासपुर व थाना सिविल लाईन टीम द्वारा लगातार सूचना संकलन व टेक्निकल इनपुट के आधार पर आदतन एवं शातिर आरोपियों को एटीएम डकैती करने की योजना बनाते हुये गिरफ्तार करने में पायी सफलता।

बिलासपुर,24 अगस्त (वेदांत समाचार)। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा लगातार आदतन एवं हथियारबंद अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार, द्वारा एसीसीयू बिलासपुर व थाना सिविल लाईन की टीम को उक्त निर्देश के संबंध में तस्दीक एवं कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। टीम द्वारा लगातार मिनीबस्ती जतिया तालाब एवं आसपास के क्षेत्र में नजर रखी गई थी। कल शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली कि मिनीबस्ती जरहाभाठा निवासी स्वराज कुर्रे व अन्य जतिया तालाब सुलभ के पास बैठे है पिस्टल देशी कट्टा एवं धारदार हथियार रखे है.

एवं गंभीर घटना घटित करने के फिराक में है। सूचना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक से आदेश प्राप्त कर एसीसीयू टीम एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम बनाकर आवश्यक दिशा निदेश मिनीबस्ती जरहाभाठा जतिया तालाब सुलभ के आसपास के क्षेत्र को सावधानी पूर्वक चारो तरफ से घेराबंदी करते हुए मौके पर दबिश दी गई तभी पुलिस को देखकर आरोपीगण भागने लगे जिन्हे दौडाकर साावधानी पूर्वक पकड़कर पूछताछ किया गया ,पूछताछ परं स्वराज कुर्रे द्वारा बताया गया कि पिस्टल एवं कारतूस को धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म0प्र0 से खरीदना तथा अपने ससुराल घर में छिपाकर रखना बताया एवं अन्य आरोपी मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर, भोलू उर्फ सुमित जायसवाल व विजय कुमार तोमर से पूछताछ पर उनके द्वारा भी धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म0प्र0 से हथियार खरीदना बताये।

स्वराज कुर्रे अपने अन्य साथी राज उर्फ बडे सिदार, मनोज कोसले, दिलीप बंजारे, विकास उर्फ विक्की बंजारे, सुभाश कुर्रे, रितेश उर्फ चिटू अग्रवाल, अष्वनी उर्फ राजा रात्रे के साथ मिलकर नेहरु चैक एटीएम में डकैती करने की योजना बनाने की बात बताये। सभी के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है एवं उनसे 01 नग पिस्टल 02 नग मैगजीन, 09 नग जिन्दा कारतूस 06 नग देशी कट्टा, 02 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 01 नग तलवार, 01 नग चाकू, 02 नग फरसा, 10 नग मोबाईल, 01 मारूति वेगनआर कार को किया गया जप्त।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन , उमेश कुमार गुप्ता (भा.पु.से.), प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरी. राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी. प्रदीप आर्या, तथा ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) एवं थाना सिविल लाईन स्टाॅफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

FacebookTwitterWhatsAppTelegramShare