बिलासपुर:रेलवे स्टेशन से गांजा सप्लाई करने निकली थी युवती, तस्कर युवक के साथ गिरफ्तार, सरगना की तलाश

Bilaspur: A young woman had gone out to supply ganja from the railway station, smuggler arrested along with a young man, search for the kingpin

बिलासपुर,21 जनवरी 2025। में गांजा सप्लाई करने आई युवती और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों रेलवे स्टेशन से गांजा लाकर सरकंडा क्षेत्र में खपाने निकले थे। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले के सरगना की तलाश की जा रही है।

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने की लगातार जानकारी मिल रही थी। एसपी रजनेश सिंह को इसकी जानकारी देकर उन्होंने जवानों को मुखबिर लगाकर कार्रवाई करने कहा। इसी बीच स्टॉफ को खबर मिली कि युवक और युवती स्कूटी में गांजा सप्लाई करने निकले हैं। जिसके बाद टीम के सदस्य उनकी घेराबंदी करने में जुट गए।

तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से निकला गांजा
पुलिस जवानों ने लिंगियाडीह नर्सरी के पास घेराबंदी की। तब दयालबंद की ओर से युवक-युवती स्कूटी में सवार होकर सरकंडा तरफ आ रहे थे। उन्हें रोक कर पूछताछ की गई। तब वो गोलमोल जवाब देने लगे। जिसके बाद स्कूटी की डिक्की की तलाशी ली, जिसमें दो किलो 600 ग्राम गांजा निकला। पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई। पूछताछ में पता चला कि चंद्रप्रभा सिदार (21) सक्ती जिले के बाराद्वार में रहने वाली है। वहीं अनिश गुप्ता निवासी टिकरापारा मन्नू चौक में रहता है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सप्लाई करने भेजा था कोटा का युवक, तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की पूछताछ में पहले युवती और युवक गोलमोल जवाब दे रहे थे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि कोटा क्षेत्र के गनियारी निवासी विनोद कुमार ने उन्हें गांजा बेचने के लिए दिया था। वह गांजा कहां से लाया था इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। विनोद का नाम आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। फिलहाल, वह फरार है। पुलिस उसके ठिकानों की जानकारी जुटाकर दबिश दे रही है।