बिलासपुर: 24 ट्रेनें कैंसिल,13 से 21 जून तक चलेगा तीसरी लाइन का काम; 2 ट्रेनों के रूट भी बदला

Bilaspur: 24 trains cancelled, work on third line will continue from 13 to 21 June; route of 2 trains also changed

बिलासपुर, 9 जून 2024। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के तहत चलने वाली 24 ट्रेनें 13 जून से 21 जून तक कैंसिल रहेंगी। इसी तरह दो ट्रेनों के रूट को भी बदला गया है। तीसरी लाइन के काम के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

रेलवे के मुताबिक, बिलासपुर रेल मंडल के मुदरिया रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए काम किया जाएगा। ये काम 13 जून से 21 जून के बीच होगा। रेल प्रशासन ने काम के पूरा होते ही ट्रेनों के परिचालन में गतिशीलता आने का दावा किया है।