विश्व कप 2023 में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी जिसमें से 8 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया जबकि 2 टीमें जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर मैच के बाद तय होगीं। आईसीसी भारत की मेजबानी में 12 शहरों में इसका आयोजन करेगा। पहला मुकाबला 2019 की चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का मंगलवार को एलान हो गया। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत आईसीसी के कई अधिकारियों की मौजूदगी में शेड्यूल की घोषणा की गई। भारत की मेजबानी में विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर 2023 से होगा। इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
इन 12 शहरों में खेले जाएंगे सभी मैच
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबले चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला में खेले जाएंगे। माना जा रहा है टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा।
15 अक्टूबर को हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए बीसीसीआई द्वारा ड्रॉफ्ट किए गए शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर सकती हैं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अहमदाबाद में ना खेलने की इच्छा जाहिर की है। पीसीबी का कहना है कि वह गुजरात के इस स्टेडियम में तभी खेलना चाहते हैं, जब मुकाबला नॉकआउट का हो।