सुकमा पुलिस की बड़ी कामयाबी, PLGA बटालियन के 2 नक्सली सप्लायर्स गिरफ्तार

Big success of Sukma Police, 2 Naxalite suppliers of PLGA battalion arrested

सुकमा, 26 सितंबर 2024 / सुकमा पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में PLGA बटालियन के 2 नक्सली सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, और नक्सल साहित्य बरामद हुआ है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

  • मंतोष मण्डल,एस. नार्गाजून

बरामद सामग्री:,यूरिया पाउडर,पोटेशियम नाइट्रेट

एल्यूमिनियम पाउडर,टिफिन बम ,डेटोनेटर

  • नक्सल साहित्य
  • मोबाइल फोन
  • लेपटॉप

थाना सुकमा में अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। सुकमा पुलिस की यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियान का हिस्सा है।