बस्तर में बड़ी कामयाबी: अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 5 माओवादी ढेर, सभी माओवादी की हुई पहचान

Big success in Bastar: 5 Maoists killed in an encounter with police in Abujhmad area, all Maoists identified

नई दिल्ली, 08 जनवरी 2025:- बस्तर के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए हैं। मारे गए माओवादियों में 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान देवसिंह, दिनेश, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमती और महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी के रूप में हुई है। इनमें से 4 माओवादी 5-5 लाख रुपये के इनामी थे, जबकि महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी 1 लाख रुपये का इनामी था।

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, दो एसएलआर राइफल, एक 8 एमएम राइफल, एक 12 बोर राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सल साहित्य बरामद किया है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी ने बताया कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के पास अब हिंसा छोड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने माओवादियों से अपील की कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ें।