शराब प्रेमियों को बड़ा झटका, शराब की कीमतों में आज से हुई बढोतरी,

Big shock to liquor lovers, liquor prices increased from today,

रायपुर 1 अप्रैल 2024। शराब प्रेमियों के बुरी खबर है।आज से छत्तीसगढ़ में शराब के दाम बढ़ गए है। दरअसल आज से नई आबकारी नीति लागू हो गयी है, जिसके बाद राज्य में देसी, अंग्रेजी शराब के रेट में भी 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

आपको बता दें कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में लगभग सात साल पहले अहाता के लिए तय की गई दरों से वर्तमान दर पांच गुना अधिक है। इसके साथ ही देसी शराब के सिंडीकेट को खत्म करने की दिशा में कदम उठाते हुए पांच से दस नए सप्लायरों से अनुबंध किया गया है। इससे देसी शराब दुकानों में दो की जगह पांच से दस प्रकार के नए ब्रांड भी मिलेंगे।

हालांकि शराब की बढ़ी कीमत के बाद शराब प्रेमियों को बड़ा झटका लगातार सकता है। दरअसल छत्तीसगढ़ में आबादी के लगभग 35 प्रतिशत लोग शराब पीते हैं। ऐसे में अब शराब के लिए लोगों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।