कंगना और CISF महिला कांस्टेबल पर बड़ा खुलासा, इन चीजों को स्कैनर के नीचे रखने को लेकर हुई थी दोनों के बीच बहस

Big revelation on Kangana and CISF female constable, there was an argument between the two over keeping these things under the scanner

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के रिश्तेदार शेर सिंह महिवाल ने कहा है कि, “सुरक्षा के लिए, उन्होंने उनसे (कंगना रनौत) अपना पर्स और फोन (कन्वेयर बेल्ट पर) स्कैनर के नीचे रखने को कहा था। इस पर उनके बीच बहस हुई

Big revelation on Kangana and CISF female constable चंढ़ीगढ़। अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के रिश्तेदार शेर सिंह महिवाल ने कहा है कि, “सुरक्षा के लिए, उन्होंने उनसे (कंगना रनौत) अपना पर्स और फोन (कन्वेयर बेल्ट पर) स्कैनर के नीचे रखने को कहा था। इस पर उनके बीच बहस हुई और इसी वजह से यह सब हुआ। कंगना रनौत ने किसानों, हमारी माताओं और बहनों के बारे में बुरी बातें कही थीं। इसलिए यह स्वाभाविक है कि ऐसी बातें होंगी… उचित जांच होनी चाहिए। मैंने उनसे बात नहीं की है।”

बता दें कि हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के बाद हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। तभी सिक्योरिटी चेक के बाद CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया। हालांकि CISF की आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 साल पुराना एक ट्वीट।

कंगना का 4 साल पुराना एक ट्वीट

कंगना रनौत ने इस ट्वीट में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के दौरान पंजाब की 80 साल की एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते और उन्हें बिलकिस बानो कहा था। कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था। उनका नाम मोहिंदर कौर था।

कंगना ने मोहिंदर कौर की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”हा हा, ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था…. और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं।”

हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था। बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 साल की बुजुर्ग महिला हैं और उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के दौरान अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं।

कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती दिख रही है कि ‘इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं। वहां मेरी मां भी थी’।