रायपुर 22 जनवरी 2025। मां बेटी डबल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह हत्या अवैध संबंध के बाद ब्लैकमेलिंग की वजह से अंजाम दिया गया है। दरअसल 31 दिसंबर को रायपुर के धरसींवा इलाके में मां-बेटी की हत्या हुईं थी। करीब 22 दिन बाद पुलिस ने इस हत्या की पहेली को सुलझा लिया। पुलिस ने अड़ोस-पड़ोस और रिश्तेदारों को मिलाकर करीब 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है।
पूर्व पड़ोसी व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी। कुछ देर में रायपुर पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।इस मामले में सिलियारी पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की टीम छानबीन कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने बेटी के मोबाइल नंबर का CDR भी निकलवाकर जांच किया है।
जिससे कि यह साफ हो सके कि बेटी का किनसे बातचीत था। पुलिस को कॉल डिटेल में कई संदेही भी मिले थे। इसके अलावा मृतक मां बेटी के घर के करीब कई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं था। जिससे कि पुलिस को हत्यारे तक पहुंचने में समय लगा। हालांकि सड़क पर लगे कैमरों से पुलिस को मदद मिली। पुलिस को इस मामले में आगे पूछताछ में और भी जानकारी मिल सकती है।