गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। आरोपी की पहचान सुमित उर्फ भूरी के रूप में हुई है। वह बंद फाटक थाना लोनी का रहने वाला है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के अनुसार, साहिबाबाद पुलिस रेलवे स्टेशन कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार रेलवे अंडरपास की तरफ से आया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। तो उसने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई।