प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में बड़ी कटौती: 1 अप्रैल से पेट्रोल 1 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा

Big cut in petrol prices in the state: Petrol will be cheaper by Rs 1 per liter from April 1

रायपुर, 31 मार्च 2025Chhattisgarh Petrol Price Today : प्रदेश के वाहन मालिक चालकों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने बजट में पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी, जो आज आधी रात से लागू हो जाएगी। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 100.42 पैसे प्रति लीटर हो जाएगी।

Chhattisgarh Petrol Price Today: इस कटौती से पेट्रोल उपभोक्ताओं को कुल 120 रुपये का फायदा होगा। हालांकि, सरकार के खजाने को इसका नुकसान होगा। लेकिन वाणिज्यिक कर विभाग के सूत्रों के अनुसार, उपभोग बढ़ने से नुकसान की भरपाई हो जाएगी।

Chhattisgarh Petrol Price Today: यह कटौती प्रदेशवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद हुई है। पहले रमन सिंह और फिर भूपेश बघेल कहते रहे कि केंद्र सरकार कमी करें। बाद में केंद्र सरकार ने 25 फीसदी वैट कम किया, जिसके बाद बघेल सरकार ने दो प्रतिशत और घटाकर 23 फीसदी किया। इससे कीमतों में 55.60 पैसे कम हुए थे। और अब करीब 8 वर्ष बाद 1 रुपये की कटौती की जा रही है।