NEET-UG पेपर लीक केस में बड़ी कार्रवाई, CBI ने पटना एम्स के तीन छात्रों को लिया हिरासत में

Big action in NEET-UG paper leak case, CBI detains three students of Patna AIIMS

नई दिल्ली। सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में एम्स पटना के तीन छात्रों को हिरासत में लेकर  पूछताछ की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जिन छात्रों से पूछताछ की जा रही है उनके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मंगलवार को एनआईटी जमशेदपुर के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ ​​आदित्य को गिरफ्तार किया था। आदित्य ने हजारीबाग में एनटीए ट्रंक से कथित तौर पर नीट-यूजी का पेपर चुराया था।

पंकज कुमार झारखंड के बोकारो का रहने वाला

पंकज कुमार झारखंड के बोकारो का रहने वाला है, जिसे पटना से गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी ने राजू सिंह नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर पेपर चुराने में पंकज कुमार की मदद की थी। राजू को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई ने कुल छह एफआईआर दर्ज की

बता दें कि सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में कुल छह एफआईआर दर्ज की हैं। सीबीआई ने बिहार में जो एफआईआर दर्ज की है वह पेपर लीक से जुड़ा हुआ है। वहीं, एजेंसी ने गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में जो एफआईआर दर्ज की गई वो उम्मीदवारों की जगह पर दूसरे के द्वारा परीक्षा देने से जुड़ा है।