Raipur Police की बड़ी कार्रवाई : नशीली टेबलेट स्पास्मो के साथ आरोपी हरकीरत सिंह गिरफ्तार

Big action by Raipur Police: Accused Harkirat Singh arrested with narcotic tablet Spasmo

रायपुर, 7 सितंबर (वेदांत सामाचार)- रायपुर पुलिस ने थाना कबीर नगर क्षेत्र में नशीली टेबलेट स्पास्मो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 288 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो और नकदी रकम 13,210 रुपये बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरकीरत सिंह पिता स्वर्गीय अवतार सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन-सीएच- 33 वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर के रूप में हुई।

रायपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 193/24 धारा 22(ग) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक गौरी शंकर सिंह, सहायक उप निरीक्षक नारायण सेन, और अन्य आरक्षक शामिल थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि रायपुर पुलिस नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने थाना कबीर नगर पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी।