कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: माइक्रो फाइनेंस बैंक के रिकवरी एजेंटों पर 24 घंटे में 7 मामले दर्ज, 7 गिरफ्तार

Big action by Korba Police: 7 cases registered against micro finance bank recovery agents in 24 hours, 7 arrested

कोरबा, 14 जनवरी 2024। कोरबा पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस बैंक के रिकवरी एजेंटों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि 24 घंटे के भीतर 7 मामले दर्ज किए गए हैं और सभी मामलों में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी और अति॰ पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट निवेशकों को डरा धमका कर पैसे की मांग कर रहे थे और उन्हें अभद्र गाली गलौज भी कर रहे थे।

पुलिस ने थाना करतला के दो मामले, थाना पाली, थाना उरगा, थाना कटघोरा, चौकी राजगामार में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के संचालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर नई कवि अभिरक्षा में भेजा गया है ।