अवैध शराब पर साइबर सेल और पुसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 125 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Big action by cyber cell and Pusaur police on illegal liquor, 2 accused arrested with 125 liters of Mahua liquor

गिरफ्तार आरोपी क्षेत्र में करते थे अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री ।

रायगढ़, 1 फरवरी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 01/02/2024 को साइबर सेल और पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम जोगीतराई में 2 शराब रेड कार्यवाही कर अवैध शराब बेचने के धंधे में लगे दो आरोपियों से 125 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया है ।

अवैध शराब पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर साइबर सेल की टीम द्वारा मुखबीर सक्रिय कर लगातार थानों की टीम के साथ अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है । इसी कड़ी में साइबर सेल को मुखबीर से सूचना मिली कि जोगीतराई नायकटांड पुसौर के रहने वाले अजय नायक और सनत नायक क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की बिक्री करते हैं जो आज सुबह तालाब मेड के पास काफी मात्रा में शराब रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं । सूचना पर तत्काल साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल के हमराह साइबर सेल की टीम थाना पुसौर पहुंची । सूचना से थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव को अवगत कराकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब पर रेड कार्यवाही किया गया । तालाब मेड के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अजय नायक और सनत नायक को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी अजय नायक पिता महेत्तर नायक उम्र 25 साल निवासी जोगीतराई नायकटांड थाना पुसौर के पास से 90 लीटर महुआ शराब तथा सनत नायक पिता परमा नायक उम्र 27 साल निवासी जोगीतराई नायकटांड थाना पुसौर के पास से 35 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है ।

आरोपियों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचना स्वीकार किए हैं । शराब रेड की कार्यवाही में कुल 125 लीटर महुआ शराब कीमत ₹12,500 का जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत थाना पुसौर में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक कोशो सिंह जगत, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, साइबर सेल के प्रधान रक्षक राजेश पटेल, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, विक्रम सिंह, नवीन शुक्ला, प्रताप बेहरा, विकास प्रधान, महिला आरक्षक मेनका चौहान तथा थाना पुसौर के आरक्षक राजकुमार उरांव महिला आरक्षक सुमन बरेठ शामिल थी ।