भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा में शामिल 06 आरोपी गिरफ्तार

Big action by Bhatapara police: 06 accused involved in online gaming and betting arrested

भाटापारा, 21 जनवरी 2025: भाटापारा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बैंक खाता धारकों को रुपये पैसे का लालच देकर उनके खातों का ATM और रजिस्टर्ड मोबाइल सीम प्राप्त किया और आपराधिक गतिविधियों में उनका दुरुपयोग किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 04 पासबुक, 06 एटीएम कार्ड, चेकबुक 04 नग, घटना में प्रयुक्त मोबाइल 06 नग, और 3500 रुपये नगदी बरामद की है। आरोपियों के नाम हैं शुभम मंधान, हरिकेश घृतलहरे, श्रीराम रात्रे, सोनु नारंग, इमरान खान, और आदिल खान।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर लाखों रुपये का लेन-देन किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है।