बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का बड़ा एक्शन: किन्नर हत्याकांड का 48 घंटे में पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

Big action by Balodabazar-Bhatapara police: Kinnar murder case exposed in 48 hours, 5 accused arrested

बलौदाबाजार-भाटापारा, 20 नवंबर (वेदांत समाचार)। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा किन्नर हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर किया गया। पुलिस ने पर्दाफाश कर काजल किन्नर की हत्या करने वाले कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकृति अनुसार दिनांक 18.11.2024 को ग्राम ढाबाडीह के पास एक बंद पडे पत्थर खदान में एक किन्नर की लाश मिली थी। मृतिका की धारदार हथियार चाकू से की गई थी हत्या एवं शव मे डेढ़ लाख रुपये नगदी मिले थे। किन्नर मठ की प्रमुख बनकर, लीडरशिप करने की इच्छा हत्याकांड की मुख्य वजह बना

पुलिस को मुख्य आरोपी तपस्या किन्नर के मठ प्रमुख बनने के रास्ते की सबसे बड़ी चुनौती काजल थी, इसलिए काजल को रास्ते से हटाने के लिए उसके द्वारा पूरा षडयंत्र रचा गया। सुपारी किलर के माध्यम से करवा दी गई मृतिका काजल किन्नर की हत्या, मृतिका की हत्या करने के लिए कुल 12 लाख रुपए में सुपारी किलर से सौदा हुआ था। बहाने बनाकर डेढ़ लाख रुपए मिलने का लालच देकर मृतिका को घटनास्थल लाया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू, 10,50,000 नगदी एक आर्टिका कार एवं एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया ।

आरोपियों के नाम –

  1. तपस्या किन्नर उर्फ मोहम्मद इमरान भोईर उम्र 36 साल निवासी किन्नर भवन जोरा थाना खम्हारडीह रायपुर जिला रायपुर
  2. निशा श्रीवास किन्नर उम्र 51 साल निवासी धरमपुरा सरकारी स्कूल, तालाब, अमर पैलेस के पास रायपुर जिला रायपुर
  3. हिमांशु बंजारे उम्र 28 साल निवासी मंदिरहसौद कुरुद जिला रायपुर
  4. कुलदीप कुमार कुरील उम्र 29 साल निवासी राजा तालाब शिव मंदिर गली थाना सिविल लाइन रायपुर जिला रायपुर
  5. अंकुश चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी शिव चौक रजातालाब रायपुर थाना सिविल लाइन रायपुर जिला रायपुर