बाराबंकी 6 अप्रैल 2024 उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में घाघरा नदी में नहाते हुए पांच बच्चे नदी में डूब गए. घाघरा नदी में बच्चों के डूबने की खबर के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया जिसमें अभी तक 2 बच्चों के शवों को बाहर निकाला जा सका है.
हालांकि तीन बच्चे अभी भी लापता हैं. घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. फिलहाल मौके पर पुलिस टीम पहुंची हैं.जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर टिकैतनगर थाना क्षेत्र के घाघरा नदी के किनारे पर बसे चिर्रा गांव के 5 बच्चे जिनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच बताई जा रही है नदी पर पहुंचे थे. दोपहर के वक्त सभी नहा रहे थे. इसी दौरान उनके डूबने की खबर सामने आई. जिसकी वजह से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर कई ग्रामीण पहुंच गए और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. मल्लाहों की मदद से बच्चों को ढूंढने की कोशिश की गई.