भूपेश बघेल ने पहले एनकाउंटर पर उठाए सवाल अब जवानों की कर दी तारीफ बोले…

2 Min Read

रायपुर 17 अप्रैल 2024। कांकेर में नक्सल इनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान पर यू टर्न ले लिया है। नक्‍सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई पर पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल फर्जी करार देते हुए संदेह जताया था, लेकिन अब वो अपने दिए बयान से पलट गए हैं।

- पूरी खबर सुने -

कवर्धा में कांकेर इनकाउंटर पर दिये बयान से इतर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने नये बयान में कहा, मैं जवानों को बहुत बधाई देता हूं। वे बहुत बहादुरी से लड़े  और बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार हमारे शासन काल में नक्सलियों के मांद में घुसकर जो हमला करने की नीति रही है उसका ये परिणाम है। कोई हताहत नहीं हुआ है केवल 3 जवान घायल हुए हैं। 29 नक्सलियों की मौत बड़ी खबर है।

इससे पहले पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर नक्‍सली मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे। पूर्व सीएम बघेल ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में नक्सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है। अभी चार महीनों में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है। पुलिस द्वारा बस्तर में भोले भाले आदिवासियों को डराया जाता है। उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले में पुलिस द्वारा आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है और गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है।

- Advertisement -
Ad imageAd image

आपको बता दें कि भूपेश बघेल के कांकेर में नक्‍सली एनकाउंटर को फर्जी बताए जाने के बाद भाजपा ने इस पर तीखी नाराजगी जतायी थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इन्हें हर चीज पर प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं करना चाहिए।

यह घटना किसी भी तरह से फर्जी है तो उसको प्रमाणित करें। जबकि गृहमंत्री विजय शर्मा ने तो यहां तक कह दिया था कि भूपेश बघेल या तो मुठभेड़ को फर्जी साबित करें या फिर माफी मांगे। अपने बयान पर घिरने के बाद अब भूपेश बघेल ने जवानों  का तारीफ की है

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment